Army Major's wife killing case की पूरी कहानी | वनइंडिया हिंदी

2018-06-25 112

A 40-year-old Army Major was arrested from Uttar Pradesh's Meerut on Friday for allegedly killing a fellow officer's wife he was "obsessed" with, in west Delhi, a senior police officer said. The woman's body was found with her throat slit near the Brar Square in the Delhi Cantonment area. watch full story Army Major's wife killing case.

दिल्ली पुलिस ने आर्मी मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के मामले में मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मेजर निखिल में मृतका शैलजा के प्रति इतनी अधिक दीवानगी थी कि शादीशुदा होने के बावजूद वह उस पर अपने साथ शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। जब शैलजा से इससे इनकार किया तो निखिल ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। जाने इस हत्याकांड की पूरी कहानी |